शिक्षकों व वार्डेन के कसे गए पेंच

हरदोई, जागरण संवाददाता: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 08:07 PM (IST)
शिक्षकों व वार्डेन के कसे गए पेंच

हरदोई, जागरण संवाददाता: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के वार्डेन से लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं, चौकीदार व रसोइयों के पेंच कसे। सामूहिक बैठक बुलाकर साफ कहा कि सुधर जाएं। शिक्षण का कार्य की तरफ ध्यान दें, विद्यालयों से गुटबाजी की शिकायतें आ रही हैं। ऐसा हुआ तो स्थानांतरण या चेतावनी नहीं सीधे बर्खास्तगी की जाएगी। बीएसए ने कहा कि 30 तारीख से स्कूल बंद हो जाएंगे लेकिन जुलाई से समीक्षा के बाद ही संविदा नवीनीकरण होगा।

गांधी भवन में बैठक लेते हुए बीएसए ने कहा कि आए दिन विद्यालयों से नए नए मामले सामने आ रहे हैं। जिससे विभाग और विद्यालय की छवि धूमिल होती। अब बिल्कुल न हो। वार्डन अनुशासन बनाएं तो शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षण कार्य की तरफ ध्यान दें। रसोइयों की शिकायतें आ रही हैं। ऐसा न हो और खाने की रेंडम जांच होगी। चौकीदार विद्यालयों में सुरक्षा के साथ ही गमले लगाएं तो चपरासी अब फूल पौधे भी लगाएंगे। बीएसए ने कहा कि 30 मई से विद्यालय बंद होंगे, लेकिन संविदा का नवीनीकरण उनकी शैक्षिक समीक्षा के आधार पर ही होगा। विद्यालयों में हर हालत में 100-100 छात्राएं हों। करीब दो घंटे की बैठक में बीएसए ने सभी ¨बदुओं पर समझाया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुरसा डा. सांत्वना शुक्ला, डीसी बालिका शैलेश गुप्ता सहित सभी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी