जेल में बच्चों का रखें विशेष ध्यान

हरदोई, जागरण संवाददाता : आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अनु वाष्र्णेय ने मंगलवार को जिला कारागार स्थ

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 07:06 PM (IST)
जेल में बच्चों का 
रखें विशेष ध्यान

हरदोई, जागरण संवाददाता : आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अनु वाष्र्णेय ने मंगलवार को जिला कारागार स्थित महिला कारागार का भ्रमण कर महिला बंदियों के विषय में जानकारी ली। कारागार में कुछ महिला बंदियों ने आंख, रक्त चाप व अन्य बीमारियों से पीड़ित होने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने महिला बंदियों के नियमित जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जेल में बंद महिला बंदियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समिति की ओर से चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी। कहा कि बंदी महिलाओं व उनके बच्चों के खान पान व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा जाए। जेल में ही चल रहे बंदी महिलाओं के बच्चों के कक्षा, उनकी पढ़ाई व खिलौने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों के खिलौने, ट्राई साइकिल आकांक्षा समिति को दान करें। उन खिलौनों को जेल में बंद बंदी महिलाओं के बच्चों के उपयोग में आ सके। जेल अधीक्षक विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस समय महिला जेल में 46 महिलाएं बंद हैं जिनके साथ नौ बच्चे हैं जिनकी उचित समय पर देखभाल की जा रही है। इस अवसर पर जेलर लाल प्रताप ¨सह, डा. वाजिद जमील, डिप्टी जेलर विनोद कटियार, कृष्णचंद्र चौबे, अनिल विश्वकर्मा और सुरसा सीडीपीओ प्रियंका गुप्ता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी