शहर में अब नहीं कोई गरीब सोएगा भूखा

हरदोई, जागरण संवाददाता : शहर में अब कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा। युवाओं की सोंच और पहल ने एक नई शुरुआत

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 07:42 PM (IST)
शहर में अब नहीं कोई गरीब सोएगा भूखा

हरदोई, जागरण संवाददाता : शहर में अब कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा। युवाओं की सोंच और पहल ने एक नई शुरुआत की है। जन सहयोग से शहर में स्थापित की गई रोटी बैंक निशुल्क खाना खिलाएगी। शनिवार को इस खास कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने इसका उद्घाटन किया और फिर समाजसेवी युवाओं ने पूरे शहर में टोलियां बनाकर सब्जी, अचार के साथ रोटी वितरित की। पहले दिन ही युवाओं में उत्साह नजर आया तो लोगों ने भी दिल खोलकर सराहना की।

नगर में खोले गए रोटी बैंक के लिए रोटी संग्रह कर, सब्जी, अचार, मिर्चा, प्याज व गुड़ का वितरण कर भूखों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया। नगर के कई लोगों व परिवारों ने हरदोई रोटी बैंक में पंजीकरण कराया था। जिसमें 1670 रोटियां एकत्र की गई। बैंक की महिला शाखा की निधि शुक्ला, पूजा पांडेय, आलोकिता, ज्योति गुप्ता, शिल्पी त्रिवेदी आदि ने इनके 425 पैकेट बनाए। प्रथम 10 पैकेट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक वीसी दुबे तथा नगर मजिस्ट्रेट जितेंद्र मोहन ¨सह द्वारा गरीबों को वितरित किए गए। अतिथियों ने रोटी बैंक की स्थापना की पहल, उसके संचालन और उसके लिए भविष्य में हर संभव सहयोग देने की बात कही। उपजिलाधिकारी डा.अशोक शुक्ला द्वारा भी पैकेट वितरित किए गए। देर रात तक रोटी बैंक के युवाओं अरुणेश पाठक, गोलू बाजपेई, अभय ¨सह, विश्वदीपक दीक्षित के नेतृत्व में बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर बांटे गए। दूसरा दल विक्रम पांडेय, इशान तिवारी, गोलू ¨सह, उत्कर्ष दीक्षित के साथ जिला अस्पताल, राहगीरों , रिक्शे वालों तथा रैन बसेरा में वितरित किए। इसके पूर्व आयोजित गोष्ठी में बैंक टीम के सिने अभिनेता राहुल चौहान के नेतृत्व में अनुपम पांडेय, अमित बाजपेई, एलआईयू इंस्पेक्टर हारुन जी, ओम प्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे। युवाओं ने इस में भरपूर उत्साह नजर आया। आशुतोष शुक्ला, राजेंद्र दीक्षित, डा. पंकज तिवारी, सरोज मिश्रा, उमेश पाठक सहित कई युवा मौजूद रहे। बैंक के संयोजक एवं कार्यक्रम के संचालक विक्रम पांडेय ने सभी का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी