44 मतदान केंद्रों पर रहेगी तीसरी नजर

हरदोई, जागरण संवाददाता : पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज होगा। शांति व्यवस्था और निष्पक्षता बना

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 01:19 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 01:19 AM (IST)
44 मतदान केंद्रों पर रहेगी तीसरी नजर

हरदोई, जागरण संवाददाता : पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज होगा। शांति व्यवस्था और निष्पक्षता बनाए रखने की भरपूर तैयारी जिला प्रशासन ने की है। हरपालपुर, सांडी, माधौगंज, मल्लावां और बिलग्राम विकास खंडों के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों की समीक्षा पहले ही की जा चुकी थी। पांच ब्लाकों में 44 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने की तैयारी प्रशासन ने की है। इनमें सबसे अधिक बिलग्राम में 14, माधौगंज में नौ, हरपालपुर में आठ, सांडी में सात और मल्लावां में छह मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में है।

हरपालपुर के अति संवेदनशील प्लस के मतदान केंद्र : प्राथमिक पाठशाला टिलिया घटवासा, पंचायतघर टिलिया घटवासा, जूनियर हाईस्कूल नेवादा चौगवां, प्राथमिक पाठशाला गौरिया, प्राथमिक पाठशाला घोड़ीथर, पंचायतघर मिरगावां, प्राथमिक पाठशाला नगरिया, प्राथमिक पाठशाला धनियामऊ।

सांडी के अति संवेदनशील प्लस केंद्र : प्राथमिक पाठशाला तेरापुरसौली, प्राथमिक पाठशाला नोनखारा उत्तर, प्राथमिक पाठशाला मंसूरपुर, प्राथमिक पाठशाला लमकन, प्राथमिक पाठशाला नयागांव, प्राथमिक पाठशाला आदमपुर, कार्यालय विकास खंड सांडी।

बिलग्राम में अतिसंवेदनशील प्लस के मतदान केंद्र : प्राथमिक पाठशाला म्योरा, प्राथमिक पाठशाला कटरी महदेवा, प्राथमिक पाठशाला ककराखेड़ा, प्राथमिक पाठशाला चंदपुर, प्राथमिक पाठशाला पसनेर, कन्या प्राथमिक पाठशाला पसनेर, प्राथमिक पाठशाला जरौली शेरपुर, जूनियर हाईस्कूल जरौलीशेरपुर, प्राथमिक पाठशाला हथौड़ा, जूनियर हाईस्कूल हथौड़ा, प्राथमिक पाठशाला धांधामऊ नेकपुर, जूनियर हाईस्कूल नेकपुर नेवादा।

माधौगंज में अतिसंवेदनशील प्लस के मतदान केंद्र : प्राथमिक पाठशाला रुदामऊ, जूनियर हाईस्कूल बावटमऊ, जूनियर हाईस्कूल मटियामऊ, प्राथमिक पाठशाला मटियामऊ, जूनियर हाईस्कूल इसरापुर, प्राथमिक पाठशाला बिराइमचऊ, प्राथमिक पाठशाला हसनपुर ज्योली, प्राथमिक पाठशाला गौरा, प्राथमिक पाठशाला रोशनपुर।

मल्लावां में अतिसंवेदनशील प्लस के केंद्र : प्राथमिक पाठशाला बांसा प्रथम और द्वितीय, जूनियर हाईस्कूल बांसा, प्राथमिक पाठशाला गंज जलालाबाद और जूनियर हाईस्कूल गंज जलालाबाद, प्राथमिक पाठशाला तेंदुआ।

chat bot
आपका साथी