वजन दिवस में हीलाहवाली पर जाएगी नौकरी

हरदोई, जागरण संवाददाता : आगामी सात और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले वजन दिवस में हीलाहवाली करना आंगन

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 05:39 PM (IST)
वजन दिवस में हीलाहवाली पर जाएगी नौकरी

हरदोई, जागरण संवाददाता : आगामी सात और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले वजन दिवस में हीलाहवाली करना आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्य पोषण मिशन से जुड़े इस आयोजन में हीलाहवाली करने वाली कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति किए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए हैं।

राज्य पोषण मिशन के तहत सात और 10 सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन दिवस का आयोजन किया जाना है। इस दिन संबंधित केंद्र के अधीन शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का वजन कर इसका अंकन ग्रोथ चार्ट में किए जाने के निर्देश हैं। इसी आधार पर बच्चे के पोषित, कुपोषित अथवा अति कुपोषित होने का पता चलेगा। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जारी किए निर्देशों में कहा है कि सात और 10 सितंबर को होने वाले आयोजन में जो भी कार्यकत्री लापरवाही बरते अथवा ड्यूटी में हीलाहवाली करें तो उसके विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए।

सेक्टर और ग्राम प्रभारी भी आएंगे लपेटे में : सीडीओ श्री गुप्ता की मानें तो जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को सेक्टर या ग्राम प्रभारी बनाया गया है, उन्हें भी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कर्तव्य पालन से अरुचि का आरोप निर्धारित करते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की बात सीडीओ ने कही है।

कब किस ब्लाक में होगा वजन दिवस : जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चौरसिया ने बताया कि सात सितंबर को संडीला, कछौना, बेहंदर, हरियावां, सुरसा, टड़ियावां, शाहाबाद, माधौगंज, सांडी और भरखनी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभाओं के आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को हरदोई शहर, हरपालपुर, बिलग्राम, मल्लावां, टोडरपुर, पिहानी, बावन, अहिरोरी, कोथावां और भरावन के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन दिवस का आयोजन होगा।

chat bot
आपका साथी