ई-लोन मेले में 3,358 लाभार्थियों को 127 करोड़ का दिया ऋण

आत्मनिर्भर भारत के तहत ई-लोन मेले का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 10:58 PM (IST)
ई-लोन मेले में 3,358 लाभार्थियों को 127 करोड़ का दिया ऋण
ई-लोन मेले में 3,358 लाभार्थियों को 127 करोड़ का दिया ऋण

हरदोई : जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन ई-लोन मेले में 3358 लाभार्थियों को 12,703.30 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किए गए।

जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त एसके त्रिपाठी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत ई-लोन मेले का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। स्थानीय स्तर पर ऋण योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक-एक लाभार्थी को 30 लाख रुपये लोन की चेक दी गई। एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट प्रशिक्षण योजनांतर्गत दो लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत दो प्रवासियों को नियुक्ति-पत्र का वितरण एवं दो पुराने एमएसएमई को 325 लाख रुपए का लोन वितरण किया गया। एक अप्रैल 2020 से 25 जून 2020 तक कोविड-19 के अंतर्गत घोषित इमरजेंसी क्रेडिट योजना, आत्मनिर्भर भारत एवं एमएसएमई के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से कुल 3,358 लाभार्थियों को 12,703.30 लाख का ऋण वितरण किया गया। ई-लोन मेले में जिला प्रबंधक बैंक बीएन शुक्ला समेत उद्यमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी