काउंटर बढ़ने से भीड़ हुई नियंत्रित

हरदोई जागरण संवाददाता : मुख्य डाकघर में रजिस्ट्री व पोस्टल आर्डर के काउंटर बढ़ाने से मंगलवार को भीड़

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 05:03 PM (IST)
काउंटर बढ़ने से भीड़ हुई नियंत्रित

हरदोई जागरण संवाददाता : मुख्य डाकघर में रजिस्ट्री व पोस्टल आर्डर के काउंटर बढ़ाने से मंगलवार को भीड़ नियंत्रित रही। सभी को आसानी से सुविधाएं मिलती रहीं।

शिक्षा विभाग सहित कई अन्य स्थानों पर नियुक्तियों का प्रकाशन हुआ है। बेरोजगार लोग इसके लिए आवेदन कर रहे हैं। इसमें पोस्टल आर्डर लगाकर रजिस्ट्री करना है। इस कारण पोस्टल आर्डर लेने वालों की भीड़ सुबह से लग जाती है। इसको लगाने बाद रजिस्ट्री की जाती है। दोनों के एक-एक ही काउंटर सोमवार को चल रहे थे। इसक कारण सोमवार को काउंटर पर उमड़ी को नियंत्रण करना मुश्किल हो गया था। इस समस्या को जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित कर। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बात भी की थी। उसका प्रभाव मंगलवार को नजर आया। रजिस्ट्री कराने के लिए महिला व पुरुष के एक काउंटर अलग-अलग खोले गए। पुरुष व महिलाओं की अलग -अलग लाइन लगने से भीड़ नियंत्रित रही। इसके अलावा पोस्टल आर्डर लेने वालों के लिए भी दो-दो काउंटर की व्यवस्था कराई गई। फिलहाल मंगलवार को डाकघर में भीड़ तो रही लेकिन दो काउंटर होने से सभी काम सुचारु रूप से निपटते रहे।

chat bot
आपका साथी