सास-बहू को देंगी परिवार नियोजन के टिप्स

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 01:02 AM (IST)
सास-बहू को देंगी परिवार नियोजन के टिप्स

हरदोई, जागरण संवाददाता : अब सास बहू को परिवार बढ़ने का नहीं परिवार सीमित रखने का आशीर्वाद देंगी। परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य ंिवभाग ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। अब सास से ही बहुओं को परिवार नियोजन के टिप्स दिलाए जाएंगे। जिसके लिए सास-बहू सम्मेलन बुलाए जाएंगे। आशा बहुएं व एएनएम भी घर घर जाकर सास बहू को परिवार नियोजन की जानकारी देंगी।

जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग तमाम प्रयास कर रहा है। विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आशा बहुएं व एएनएम को भी तकनीकी जानकारी दी जा रही है। माना जाता है कि सास की घर में बहुत चलती है। कभी सास परिवार बढ़ने का आशीर्वाद देती थी, विभाग का मानना है कि अब सास से ही बहू को तुम दो, तुम्हारे हो दो का आशीर्वाद दिलाया जाए। परिवार नियोजन के लिए विभाग अब सास बहू को आगे ला रहा है। सास बहू सम्मेलन आयोजित कर न केवल उन्हें जागरूक किया जाएगा, बल्कि उनकी आपस में झिझक समाप्त कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि आज भी गांव की बहुएं पर्दे में रहती हैं। आशा बहू या एएनएम उनसे सीधे बात नहीं कर पाती। अब इस झिझक को भी समाप्त करने प्रयास किया जाएगा। परिवार नियोजन के प्रति सास के माध्यम से बहू को जागरुक किया जाएगा। आशा बहू या एएनएम सास को पूरी बात समझाएगी। समझदार सास बहू को खुद सब समझा देगी। अगर कोई दिक्कत है तो सास के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ता बहू तक पहुंच जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके गुप्ता ने बताया कि जल्द ही सास बहू सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा। आशा बहुओं और एएनएम को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी