खुराफातियों पर शिकंजा अब कार्रवाई का चलेगा 'चाबुक'

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 08:04 PM (IST)
खुराफातियों पर शिकंजा अब कार्रवाई का चलेगा 'चाबुक'

हरदोई, जागरण संवाददाता: खुराफातियों की अब खैर नहीं है। गड़बड़ी करना तो दूर, गड़बड़ी के बारे में सोचना तक भारी पड़ जाएगा। मामूली सी घटना पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। खोज खोज कर शांति बनाए रखने के लिए पाबंद ही नहीं किया जाएगा बल्कि गुंडाएक्ट जैसी कार्रवाई भी की जाएगी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मामूली सी बात को लेकर हुई बड़ी घटनाओं को शासन स्तर से कड़ा रुख अख्तियार किया गया है। अब खुराफातियों पर पुलिस कार्रवाई का अभियान चला रही है। प्रमुख सचिव राकेश बहादुर की तरफ से जारी फरमान में खुराफात करने वालों को पाबंद किया जाए। वहीं जो गड़बड़ी करते हैं या गुंडई करें उनके विरुद्ध गुंडाएक्ट जैसी कार्रवाई की जाए। प्रमुख सचिव की तरफ से जारी फरमान के बाद से अब पुलिस कार्रवाई के लिए अभियान शुरू कर रही है। एसएसपी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि किसी भी सूरत में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और खुराफातियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाना प्रभारियों को आदेशित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी