ऊर्जा निगम के 33 खंभों से तार चोरी

चोरों के आगे बहादुरगढ़ पुलिस पस्त दिखाई दे रही है। चार दिन पूर्व रामलीला देखकर घर लौट रहे लोगों को देखकर खंभों से तार उतार रहे चोर भाग गए थे। बावजूद इसके पुलिस नहीं चेती। बुधवार रात चोरों ने ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 04:16 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 04:16 PM (IST)
ऊर्जा निगम के 33 खंभों से तार चोरी
ऊर्जा निगम के 33 खंभों से तार चोरी

- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में बहादुरगढ़-आलमनगर मार्ग पर हुई घटना

- 33 हजार किलोवाट की लाइन के 33 खंभों से बिजली के तार चोरी किए संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

बहादुरगढ़-आलमनगर रोड स्थित राजवाहे के निकट बुधवार रात 33 हजार किलोवाट के 33 खंभों से तार चोरी कर लिए गए। पुलिस जल्द ही चोरों के पकड़ने का दावा कर रही है।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर में 33 हजार किलोवाट की विद्यु्त लाइन तैयार की जा रही है। यह काम एक निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया है। बुधवार रात चोरों ने इस लाइन के 33 खंभों से तार चोरी कर लिए। बृहस्पतिवार सुबह जब कर्मचारी काम करने पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना ठेकेदार और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बुधवार रात को 33 खंभों से बिजली के तार चोरी होने का पहला मामला नहीं है। चार दिन पूर्व भी रामलीला देखकर घर लौट रहे ग्रामीणों ने बहादुरगढ़ के जंगल में बिजली के तार चोरी कर रहे बदमाशों को देखा था। ग्रामीणों को देखकर चोर उस समय भाग गए थे। इसके बावजूद पुलिस नहीं तारों की चोरी रोकने के प्रबंध नहीं किए। इस घटना से पुलिस के गश्त करने के दावों की पोल खुल गई है। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी मनु चौधरी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी