बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने हापुड़ पहुंची विजय ज्वाला

16एचपीआर-40 से 43 जागरण संवाददाता हापुड़ 1971 में भारत-पाक युद्ध में विजय हासिल करने व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 08:51 PM (IST)
बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने हापुड़ पहुंची विजय ज्वाला
बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने हापुड़ पहुंची विजय ज्वाला

16एचपीआर-40 से 43 जागरण संवाददाता, हापुड़

:

1971 में भारत-पाक युद्ध में विजय हासिल करने वाले बलिदानियों को देश एक बार फिर याद कर रहा है, जिसके क्रम में बुधवार को दिल्ली से सैनिक विजय ज्वाला लेकर ईबीएस बाबूगढ़ पहुंचे, जहां देशभक्ति से सराबोर माहौल में जनरल आफिसर कमांडेंट मेरठ पीएस साईं और कमांडेंट ईबीएस ने विजय ज्वाला को रिसीव किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में तीन वीर नारियों और 1971 के युद्ध में शामिल 20 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विजय ज्वाला के सामने श्रद्धांजलि अर्पित की गई। निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार दोपहर सेना के करीब दस वाहनों में सुसज्जित विजय ज्वाला हापुड़ बाईपास होते हुए बाबूगढ़ कैंट पहुंची, जिसके पहुंचते ही माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। सड़क के दोनों किनारों पर पहले से एकत्र लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद वाहन कैंट में प्रवेश कर गए। यहां जनरल आफिसर कमांडेंट मेरठ पीएस साईं व कमांडेंट ईबीएस ने विजय ज्वाला को रिसीव किया। विजय ज्वाला यात्रा में ईबीएस के बैंड के साथ एनसीसी के कैडेट्स मौजूद रहे। वहीं, स्कूलों के बच्चों ने परेड की। पूर्व सैनिक समन्वयक समिति के कोर्डिनेटर मनवीर चौधरी ने बताया कि पूर्व सैनिकों की ओर से सबसे पहले उन्होंने विजय ज्वाला के सामने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल पीएस साईं, ब्रिगेडियर वाईबीएसआर मूर्ति ईबीएस शामिल रहे। कार्यक्रम में तीन वीर नारियों को सम्मानित किया गया, जिसमें पार्वती देवी पत्नी सिपाही श्यामलाल शर्मा निवासी कनिया कल्याणपुर, खातून पत्नी आशिक अली निवासी लुखराड़ा और गिरीराजी देवी पत्नी नायक करतार सिंह निवासी सेहल को सम्मानित किया गया, वहीं 1971 के युद्ध में शामिल रहे सेवानिवृत्त सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश नायक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, नगर पालिका परिषद हापुड़ के अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, 1971 के युद्ध में वीर चक्र प्राप्त ब्रिगेडियर रनवीर, केपी सिंह भी मौजूद रहे। आज गांव लुखराड़ा और कल सपनावत जाएगी विजय ज्वाला

पूर्व सैनिक समन्वयक समिति के कोर्डिनेटर मनवीर चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार को यानि आज यात्रा विभिन्न गांवों से होती हुई गांव लुखराड़ा पहुंचेगी। यात्रा सुबह नौ बजे ईबीएस से निकलकर उपैड़ा, कुचेसर चौपला, रसूलपुर, अल्लीपुर, गढ़ी, काकौड़ी, नूरपुर, भम्हैड़ा, जैतपुर, शेखपुर होती हुई लुखराड़ा पहुंचेगी, जहां कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार को विजय ज्वाला पिलखुवा के गांव सपनावत पहुंचेगी। जहां कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी