अपहरण के दस दिन बाद नाबालिग किशोरी का नहीं लगा सुराग

जागरण संवाददाता हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 15 सितंबर को अपहृत हुई नाबालिग किशो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:00 AM (IST)
अपहरण के दस दिन बाद नाबालिग किशोरी का नहीं लगा सुराग
अपहरण के दस दिन बाद नाबालिग किशोरी का नहीं लगा सुराग

जागरण संवाददाता, हापुड़

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 15 सितंबर को अपहृत हुई नाबालिग किशोरी का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। इस मामले में पीड़ित स्वजन ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपित पक्ष के लोगों से साज कर गिरफ्तारी नहीं कर रही है। शुक्रवार को पीड़ित स्वजन ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 15 सितंबर को उसकी 15 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। पीड़ित स्वजन ने संभावित स्थानों पर पुत्री की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। तलाश के दौरान पीड़ित को पता चला कि जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के सिवाल खास निवासी गुलफाम, तसलीम, दिलशाद व एक अज्ञात साथी ने मिलकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। मामले की जानकारी पर पीड़ित आरोपितों के घर पहुंचा और शिकायत की। इस पर आरोपितों ने स्वजन संग मिलकर पीड़ित को बेरहमी से पीटा।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली में तीनों नामजद व एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दस दिन बाद भी पुलिस किशोरी का सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं पीड़ित पक्ष के लोगों का आरोप है कि आरोपित खुलेआम घूमकर उन्हें धमकी दे रहे हैं। जबकि पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार भी नहीं कर रही है। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि संबंधित थाने की पुलिस को मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी