सिभावली चीनी मिल 28 को होगी चालू

26एचपीआर-18 संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर बुधवार को नया पेराई सत्र चालू करने को लेकर सिभावल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:44 PM (IST)
सिभावली चीनी मिल 28 को होगी चालू
सिभावली चीनी मिल 28 को होगी चालू

26एचपीआर-18

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

बुधवार को नया पेराई सत्र चालू करने को लेकर सिभावली चीनी मिल में तैयारी पूरी हो गई है, जिसके उपलक्ष्य में मिल परिसर में गुरुवाणी का अखंड पाठ भी होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को देश प्रमुख गन्ना उत्पादक क्षेत्रों में शुमार किया जाता है, क्योंकि यहां अधिकांश किसानों की जीविका गन्ने की खेती पर आधारित है। पिछले साल की तरह इस बार भी गन्ने की अच्छी पैदावार हुई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को कई माह तक लाकडाउन लागू रहने के कारण फसलों में काफी नुकसान हुआ था, जबकि पिछले साल के बकाया गन्ना मूल्य का अभी तक भुगतान चुकता नहीं हो पाया है, जिससे आर्थिक तंगी में घिरे किसानों को जरूरतपूर्ति के लिए अपना गन्ना बेहद सस्ते रेट में कोल्हू क्रेशरों पर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।

इस बार सिभावली चीनी मिल का पेराई सत्र 28 अक्टूबर यानि बुधवार को शुरू होगा। सिभावली चीनी मिल के महाप्रबंधक करण सिंह ने बताया कि पेराई सत्र चालू करने को लेकर सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। गन्ना की खरीद के मद्देनजर किसानों को एसएमएस के माध्यम से पर्ची भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले सत्र के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान भी बहुत जल्द किसानों के बैंक खातों में भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी