राष्ट्रीय राजमार्ग नौ की सर्विस रोड जलमग्न

जागरण संवाददाता हापुड़ कुचेसर रोड चौपला फ्लाईओवर की सर्विस रोड बारिश के दिनों में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:53 PM (IST)
राष्ट्रीय राजमार्ग नौ की सर्विस रोड जलमग्न
राष्ट्रीय राजमार्ग नौ की सर्विस रोड जलमग्न

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

कुचेसर रोड चौपला फ्लाईओवर की सर्विस रोड बारिश के दिनों में अक्सर क्षतिग्रस्त रहती है। जिसके चलते आसपास के 100 गांवों के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण करोड़ों की लागत से बनी सड़क जर्जर हो चुकी है। अब एक बार फिर रविवार रात हुई बारिश के बाद सर्विस रोड जलमग्न है। जिसके चलते स्थानीय लोग दूषित पानी के बीच होकर गुजरने को मजबूर हैं।

गांव बनखंडा निवासी समाजसेवी ने बताया कि जलभराव के चलते सर्विस रोड जर्जर हो चुकी है। बारिश के मौसम में अक्सर स्याना या किठौर की तरफ आने वाले वाहनों को तीन किलोमीटर आगे जाकर सिखेड़ा कट पेट्रोल पंप से यूटर्न लेकर आना पड़ता है। इस ओर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यह मामला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय में भी पहुंच था। इस संबंध में उनके निजी सचिव वैभव डांगे ने लिखित में आश्वासन भी दिया था। बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। जबकि टोल के माध्यम से करोड़ों रुपये की उगाही की जाती है। उन्होंने बताया कि कुचेसर रोड चौपले पर हाईवे के किनारे सर्विस रोड के बराबर बराबर नाला बना है। इस नाले से ही कस्बे से पानी की निकासी होती है। लेकिन समस्या यह है कि इस नाले की सही तरह से निकासी नहीं है, आगे चलकर नाला बंद हो जाता है और इसका पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर आ जाता है। लोग आए दिन गिरकर यहां चोटिल भी हो रहे हैं, बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। एनएचएआइ मुरादाबाद के परियोजना निदेशक राकेश कुमार सूद का कहना है कि मामला संज्ञान नहीं है। अधिनस्थों से जानकारी कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी