डग्गामार वाहनों की धरपकड़ पर उठे गंभीर सवाल

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर डग्गामार वाहनों की धरपकड़ की आड़ में परिवहन विभाग के अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:58 PM (IST)
डग्गामार वाहनों की धरपकड़ पर उठे गंभीर सवाल
डग्गामार वाहनों की धरपकड़ पर उठे गंभीर सवाल

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर :

डग्गामार वाहनों की धरपकड़ की आड़ में परिवहन विभाग के अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इसकी वीडियो वायरल होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

सरकारी राजस्व को चूना लगाने के साथ ही सवारियों की जिदगी से खिलवाड़ और मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत अक्सर होती रहती है, जिसके आधार पर जनपद में इन दिनों डग्गामार वाहनों की धरपकड़ का अभियान बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसमें सौ से भी अधिक बसों को सीज करने और उनसे लाखों का जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई हो चुकी है। परंतु, एक वायरल वीडियो ने अभियान में हुई कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सोमवार को गढ़ क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे से जुड़ी एक वीडियो क्लिप वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो क्लिप में एक अधिकारी विभागीय जीप में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि, पास में खड़े कुछ लोग बड़ी बेबाकी के साथ निजी बस को छोड़ने की एवज में एक लाख की रिश्वत मांगने का संगीन आरोप लगा रहे हैं। रिश्वतखोरी का आरोप लगने के दौरान जीप में बैठे अधिकारी द्वारा नीचे उतरने का प्रयास किए जाने पर माहौल थोड़ा गरमा भी गया।

इस संबंध में संबंधित पीटीओ अनिल कुमार का कहना है कि डग्गामार वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। आरोप निराधार हैं। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी