खादर के गांवों का एसडीएम ने किया दौरा

14एचपीआर22 संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण खादर क्षेत्र के गांवों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 02:14 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 02:14 PM (IST)
खादर के गांवों का एसडीएम ने किया दौरा
खादर के गांवों का एसडीएम ने किया दौरा

14एचपीआर22

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण खादर क्षेत्र के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बाढ़ के खतरे को लेकर तहसील प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बाढ़ राहत चौकियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।

एसडीएम विजय वर्धन तोमर और तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दिनेश भारती के साथ मिलकर बाढ़ संभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लेखपालों समेत राजस्व टीम को बाढ़ संभावित गांवों की स्थिति पर बारीकी से नजर रखकर इसकी रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी है। एसडीएम ने बाढ़ संभावित गांवों में रहने वालों को भी पूरी तरह चौकसी बरतकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है, वहीं जरूरत पड़ने पर लोगों को आवागमन के लिए नाव मुहैया कराने का भरोसा भी दिया है।

एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने बताया कि खादर क्षेत्र के गांव आलमपुर,एदलपुर, प्रसादीपुर, हकीमपुर गांवड़ी, कुतुबपुर, जमालपुर, खानपुर, माकनपुर, सैदपुर, मुकीमपुर, झड़ीना, अब्दुल्लापुर- इनायतपुर, कोथला खादर, अब्दुल्लापुर, नक्का कुआं गढ़- रामपुर, न्यामतपुर, मुहम्मदपुर, शाकरपुर, मीरा रेती गढ़- लठीरा, गढ़ खादर, गड़ावली, नयाबांस, बख्तावरपुर। आलमगीरपुर, चित्तौड़ा मोहिउद्दीनपुर, मुहम्मदपुर खादर, सालाबाद, बागड़पुर, पलवाड़ा, आलमनगर खादर, नवादा खुर्द खादर को बाढ़ राहत चौकियां बनाई गई है जिससे निरंतर नजर रखी जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी दिशा निर्देश दिए हैं कि वह गांवों में पहुंच कर बीमारी के संबंध में लोगों को जागरूक कर बीमार लोगों का उपचार कराए।

chat bot
आपका साथी