पिलखुवा में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन मौत से रह गए लोग सन्न, बाइक के उड़े परखच्‍चे

पिलखुवा में नवनिर्मित एलिवेटेड रोड पर बृहस्पतिवार रात दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:53 PM (IST)
पिलखुवा में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन मौत से रह गए लोग सन्न, बाइक के उड़े परखच्‍चे
पिलखुवा में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन मौत से रह गए लोग सन्न, बाइक के उड़े परखच्‍चे

पिलखुवा [संजीव वर्मा]। राष्ट्रीय राजमार्ग -9 स्थित नवनिर्मित एलिवेटेड रोड पर पबला रोड के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बहन-भाई और तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम, मृतक युवक का रिश्ते में भांजा लगता था। मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि बहन-भाई ने अस्पताल में पहुंचकर दम तोड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा भर तीनों शव को पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई में जुटी है।

बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

पुलिस के मुताबिक दुर्घटना बृहस्पतिवार शाम सात बजे की है। दुर्घटना के समय सिंभावली थानांतर्गत ग्राम बक्सर निवासी रियाकत(25) अपनी बहन शकीला (35) पत्नी अरशद अली निवासी केला भट्टा गाजियाबाद एवं भांजा हैदर(3) को बाइक से गाजियाबाद केला भट्टा छोड़ने जा रहा था। पबला रोड के सामने नवनिर्मित एलिवेटेड रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई।

बाइक के उड़ गए परखच्‍चे

टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। तीन वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में रियाकत और शकीला को नगर के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया।

पुलिस ने शुरू अज्ञात वाहन की जांच

थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के पास एक मोबाइल फोन मिला। जिसमें सेव नंबरों से रिश्तेदारों को फोन किया गया। तब जाकर तीनों की शिनाख्त हो सकी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक स्वजन अस्पताल में नहीं पहुंच पाए। पुलिस पंचनामा भर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही में जुटी हैं। स्वजन के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त एक्सीडेंट करने वाले वाहन की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी