जिले के किसानों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

य पदार्थ बनाने वाली नामी कंपनी द्वारा गुजरात के चार किसानों के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे के विरोध में भाकियू का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को भाकियू पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी के पदार्थों का बहिष्कार का ऐलान करते हुए दर्ज मुकदमे को जल्द खत्म करने की मांग की। ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 02 May 2019 06:20 AM (IST)
जिले के किसानों में आक्रोश, किया प्रदर्शन
जिले के किसानों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हापुड़ : पेय पदार्थ बनाने वाली एक नामी कंपनी द्वारा गुजरात के चार किसानों के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे के विरोध में भाकियू का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को भाकियू पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी के पदार्थों के बहिष्कार का ऐलान करते हुए दर्ज मुकदमे जल्द वापस लेने की मांग की और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव चौधरी सतवीर सिंह के नेतृत्व में भाकियू के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी के उत्पादों को नष्ट करके प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सतवीर सिंह ने कहा कि पेय पदार्थ बनाने वाली नामी कंपनी ने गुजरात में चार किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। किसानों पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी की बिना इजाजत के खास किस्म के आलू एफएल 2027 उगाए हैं और उनकी बिक्री की है। इससे प्लांट वेराइटी प्रोडेक्शन राइट्स का उल्लंघन है। जबकि देश में किसानों के पास किसी भी संरक्षित किस्म के बीज को बोने के अलावा उसे अपने कृषि उपज को बचाने उपयोग करने तथा दोबारा बोने का अधिकार है। बावजूद इसके किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। भाकियू इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

कार्यकर्ताओं ने कंपनी के उत्पादों को नष्ट करते हुए कंपनी के सभी उत्पादों का बहिष्कार करने का भी एलान किया। ज्ञापन सौंपने के बाद राष्ट्रीय

सचिव ने गांव बक्सर निवासी कृष्णा हरित को महिला विग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष धनवीर शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष विनोद तोमर, समरपाल सिंह, नितिन बाना, अमित त्यागी, मुनेशपाल सिंह, दिनेश शर्मा, प्यारेलाल, राजकुमार, जमील, हरवीर सिंह, बबलू चौधरी, विकास तोमर,

हरेंद्र चौहान, रामपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, टैनपाल, रणवीर सिंह, हाजी कौसर, लव कुमार, एसपी कर्दम समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी