जिले में रसोई गैस के लिए मारामारी, लोग परेशान

सिलेंडर नहीं होने की बात कह रहे हैं। -- सन्नी अतरपुरा क्या बोले एजेंसी संचालक - एजेंसी पर पहले करीब एक गाड़ी रोज आती थी लेकिन अब एक गाड़ी एक सप्ताह में मिल रही है। होली आने वाली है और उपभोक्ता एजेंसी पर आकर गैस सिलेंडर के लिए लड़ रहे हैं। कंपनी से ही गैस नहीं मिल रही है।-- हरेंद्र मैनेजर वर्णित गैस एजेंसी पिछले बीस दिनों का बैकलॉग चल रहा है। ऐसे में मोहल्लों में सप्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 06:17 PM (IST)
जिले में रसोई गैस के लिए मारामारी, लोग परेशान
जिले में रसोई गैस के लिए मारामारी, लोग परेशान

जागरण संवाददाता, हापुड़: जनपद में गैस की सभी एजेंसियों पर सिलेंडर की जबरदस्त कमी है। लाखों उपभोक्ता गैस सिलेंडर पाने के लिए गैस एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं। भारत पैट्रोलियम के गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं का लगभग 20 दिन तक प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। रसोई गैस की किल्लत के कारण लगभग 2.87 लाख उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ का मानना है कि होली का त्योहार निकट आने और रसोई गैस न मिलने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। गैस प्लांट से ही गैस नहीं मिलने की मजबूरी बता कर गैस एजेंसियों के कर्मचारी अपना बचाव कर रहे हैं।

होली के त्योहार में केवल पांच दिन का समय बचा हुआ है, लेकिन भारत पेट्रोलियम का गैस सिलेंडर बुकिग करने के 20 दिन बाद भी नहीं मिल रहा है। एजेंसियों पर जानकारी करने पर बताया गया कि लोनी स्थित प्लांट से ही गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है। गैस एजेंसी के प्रबंधक हरेंद्र कुमार बताते हैं कि पहले जनपद में 10 गाड़ी प्रतिदिन आती थीं, लेकिन कुछ दिनों से केवल तीन या चार गाड़ी गैस सिलेंडर ही मिल पा रहे हैं। इन परिस्थितियों में लगभग तीन लाख उपभोक्ताओं की आवश्यकता की पूर्ति कर पाना मुश्किल हो रहा है। हालात यह है कि गैस देरी से मिलने के कारण नाराज उपभोक्ता एजेंसी पर आकर कर्मचारियों से भिड़ जाते हैं। विवाद बढ़ने पर कई बार उपभोक्ताओं की गैस एजेंसी कर्मचारियों के साथ मारपीट तक हो जाती है। क्या बोले उपभोक्ता

गैस का सिलेंडर खत्म हुए दस दिन से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक सिलेंडर नहीं मिला। चूल्हे में लकड़ी जलाकर खाना बनाना पड़ रहा है।

--मीरा कुमारी, असौड़ा गैस के सिलेंडर देने वाला हॉकर कई दिनों से मोहल्ले में नहीं आ रहा। इस कारण आज एजेंसी पर आना पड़ा है। एजेंसी संचालक का कहना है कि कंपनी से ही सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं।

--सन्नी , अतरपुरा -क्या बोले एजेंसी संचालक -

एजेंसी पर पहले प्रतिदिन एक गाड़ी आती थी, लेकिन अब एक सप्ताह में एक गाड़ी मिल रही है। होली आने वाली है और उपभोक्ता एजेंसी पर आकर गैस सिलेंडर के लिए लड़ रहे हैं। कंपनी से ही गैस नहीं मिल रही है।

-- हरेंद्र, मैनेजर, वर्णित गैस एजेंसी बीस दिनों का बैकलॉग चल रहा है। घरों में सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले हॉकरों को लोग पकड़कर गैस आने की जानकारी करते हैं और बहस करते हैं। बैकलॉग के कारण मोहल्लों में जाना भी मुश्किल हो रहा है। -- जसवीर, हॉकर

----------

-क्या बोले अधिकारी

गैस की किल्लत को लेकर कंपनियों को पत्र लिखा है। होली तक सभी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। --राजेश कुमार, जिला आपूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी