कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला: श्रद्धालुओं को रोकने के लिए लगेंगे 600 से अधिक पुलिसकर्मी

जागरण संवाददाता हापुड़ गंगा खादर में कार्तिक मास में लगने वाले ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला इस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 08:43 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला: श्रद्धालुओं को रोकने के लिए लगेंगे 600 से अधिक पुलिसकर्मी
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला: श्रद्धालुओं को रोकने के लिए लगेंगे 600 से अधिक पुलिसकर्मी

जागरण संवाददाता, हापुड़

गंगा खादर में कार्तिक मास में लगने वाले ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला इस बार नहीं लगेगा। लेकिन विभिन्न प्रदेशों और जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का प्लान बनाया जाएगा। सात जनपदों से पुलिस बल मांगा गया है।

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ साथ यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश से 25 से 30 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला तो कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगेगा लेकिन दीपदान करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं को रोकना काफी मुश्किल होगा। इसे ध्यान में रखते हुए मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद जनपदों से पुलिस बल की मांग की गई।

मेला स्थल के लिए अपर पुलिस अधीक्षक 2, सीओ 4, निरीक्षक 26, उपनिरीक्षक 68, हैडकांस्टेबल 92, कांस्टेबल 268, महिला निरीक्षक 24, महिला कांस्टेबल 118, होमगार्ड 200, यातायात निरीक्षक 2, उपनिरीक्षक 2, हैड कांस्टेबल यातायात 40, कांस्टेबल यातायात 55, दो कंपनी पीएसी, एनडीआरएफ टीम 2, ड्रोन कैमरा, 4 की मांग की गई है। इसके अलावा खुफिया विभाग के जवान, स्नेफर डाग स्क्वायड आदि की भी मांग की गई है। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों को पूर्णत: पालन कराया जाएगा। पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए है। लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी