--राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर हुई जांच

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर राशन वितरण में धांधली होने की शिकायत पर एसडीएम द्वारा गठित क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:05 PM (IST)
--राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर हुई जांच
--राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर हुई जांच

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

राशन वितरण में धांधली होने की शिकायत पर एसडीएम द्वारा गठित की गई तीन सदस्यीय टीम ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा के कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर राशन वितरण में धांधली होने के साथ ही डीलर पर अभद्रता करने के आरोप लगाए थे, जिनके आधार पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार नितिन कुमार, आपूर्ति निरीक्षक कुंवर सिंह और विकास खंड कार्यालय में कार्यरत अवर अभियंता की तीन सदस्य टीम का गठन किया था, जिसने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को पंचायतघर में बुलाया, जहां उनकी शिकायत सुनते हुए बयान दर्ज किए गए। कई ग्रामीणों ने डीलर पर कम राशन देने का आरोप लगाते हुए दुकान निरस्त कराने की गुहार लगाई। आपूर्ति निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि शिकायत करने वाले ग्रामीणों के बयान दर्ज करने के उपरांत अब इस संबंध में तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी