महायोजना 2031 में शामिल होगी गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर

जागरण संवाददाता हापुड़ हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने महायोजना-2031 में गंगा नगरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:11 AM (IST)
महायोजना 2031 में शामिल होगी गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर
महायोजना 2031 में शामिल होगी गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर

जागरण संवाददाता, हापुड़

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने महायोजना-2031 में गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक(सीटीसीपी) को पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें 200 स्कवायर किलोमीटर की जगह 500 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्रफल शामिल करने का अनुरोध किया गया है। हालांकि अभी सीटीसीपी के जबाव का इंतजार है। जिले के नियोजित विकास के लिए महायोजना-2031 का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए शासन ने एनसीआर प्लानिग बोर्ड को जिम्मेदारी दी है। एनसीआर प्लानिग बोर्ड ने इसके लिए कंसलटेंट कंपनी को नामित किया है। कंपनी की टीम जिले में सर्वे का काम कर रही है। योजना अंतर्गत यह सर्वे कार्य इसी वर्ष पूरा होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते करीब चार माह तक सर्वे कार्य बंद रहा, जिसे दोबारा शुरू किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी सरकारी विभागों से कंसलटेंट कंपनी को 900 से अधिक बिदुओं पर सूचनाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने बताया कि पहले महायोजना-2031 का कार्य 200 स्क्वायर किलोमीटर में था, जिसमें गढ़मुक्तेश्वर का क्षेत्र नहीं था। इसके लिए मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक(सीटीसीपी) को पत्र लिखा है, जिसमें उनसे जिले के संपूर्ण क्षेत्रफल लगभग 500 स्कवायर किलोमीटर को महायोजना में शामिल करने के लिए अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी