रासलीला का मंचन

चंडी रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वृंदावन से आई रास मंडली ने भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी चोरी की लीला का मंचन किया। कलाकारों ने बताया कि किस प्रकार राधा जी की सखी ललिता और विशाखा ने कृष्ण जी के सखा मधुमंगल को भोजन और रास दिखाने का लोभ देकर बांसुरी चुराने की योजना बनाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 08:05 PM (IST)
रासलीला का मंचन
रासलीला का मंचन

जागरण संवाददाता, हापुड़

चंडी रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वृंदावन से आई रास मंडली ने भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी चोरी की लीला का मंचन किया।

कलाकारों ने बताया कि किस प्रकार राधा जी की सखी ललिता और विशाखा ने कृष्ण जी के सखा मधुमंगल को भोजन और रास दिखाने का लोभ देकर बांसुरी चुराने की योजना बनाई। मधुमंगल, ललिता और विशाखा की योजना से लालच में आ गया और सखियों ने बांसुरी चुरा ली। कृष्ण जी ने राधा रानी की अनुनय-विनय कर उन्हें मनाया और बांसुरी वापस प्राप्त की। इस दौरान गोपाल शर्मा, जीतू, संजय, हरिओम, अनिल, जयभगवान, वेदप्रकाश आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी