कटआउट: अब दिव्यांगों के आनलाइन बन सकेंगे रेलवे रियायती कार्ड

जागरण संवाददाता हापुड़ दिव्यांगों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने एक और पहल शुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 06:28 PM (IST)
कटआउट: अब दिव्यांगों के आनलाइन बन सकेंगे रेलवे रियायती कार्ड
कटआउट: अब दिव्यांगों के आनलाइन बन सकेंगे रेलवे रियायती कार्ड

जागरण संवाददाता, हापुड़

दिव्यांगों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने एक और पहल शुरू की है। रेलवे ने अब दिव्यांगों का रियायती कार्ड आनलाइन बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे ने वेबसाइट भी लांच कर दी है। इससे अब उन्हें मंडलीय रेलवे कार्यालय पर चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही दिव्यांगों को काफी राहत मिल सकेगी।

स्टेशन अधीक्षक एमआर मीना ने बताया कि रेल प्रशासन ने रियायती कार्ड लेने में दिव्यांगों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए एक दिव्यांग सहायक डाट काम नामक एक पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल की मद्दद से दिव्यांगों को एक सप्ताह के अंदर ही अपना रेल रियायत प्रमाण पत्र को हासिल हो सकेगा। पहले लोगों को अपने दिव्यांग कार्ड के लिए महीनों लग जाते थे। मंडल रेल कार्यालय भी आना जाना पड़ता था। इस वेबसाइट के माध्यम से उनको मंडल रेल कार्यलय व स्थानीय रेलवे स्टेशन के चक्कर नही काटने होंगे।

उन्होंने बताया कि वेबसाइट को खोलकर अपने दस्तावेज को अपलोड कर दें। इसके बाद आपके दस्तावेज सरकारी अस्पताल के लिए सत्यापन हेतु रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। सत्यापन होते की आपका कार्ड बनकर आपके रेलवे स्टेशन पर आ जाएगा। प्रयास यह भी किया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में सत्यापन की प्रक्रिया को भी सरल बनाया जाए। रेल रियायती प्रमाण पत्र का सत्यापन आनलाइन होने के बाद और भी कम समय मे रेल अपने दिव्यांग यात्रियों को रियायती प्रमाण पत्र दे सकेगी। उन्होंने बताया कि रियायती प्रमाण पत्र बनने के बाद इसकी सूचना दिए गए मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी