कटआउट : विभाग की योजनाओं से रूबरू होंगे नवनियुक्त शिक्षक

जागरण संवाददाता हापुड़ हाल ही में संपन्न हुई 69 हजार भर्ती के सापेक्ष 31277 पदों में 949 न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:54 PM (IST)
कटआउट : विभाग की योजनाओं से रूबरू होंगे नवनियुक्त शिक्षक
कटआउट : विभाग की योजनाओं से रूबरू होंगे नवनियुक्त शिक्षक

जागरण संवाददाता, हापुड़

हाल ही में संपन्न हुई 69 हजार भर्ती के सापेक्ष 31277 पदों में 949 नवनियुक्त शिक्षकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा। इसमें उन्हें राज्य में गुणवत्ता संव‌र्द्धन एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्षता में डायट प्रवक्ताओं द्वारा 16 से 30 नवंबर के मध्य संचालित किया जाएगा। जिले में नवनियुक्त 118 सहायक अध्यापकों को विभाग की योजनाओं से रूबरू किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विजय किरन आनंद का पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने कहा है कि नवनियुक्त शिक्षकों का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित कर पूर्ण कर लें, जिससे नवनियुक्त शिक्षकों को शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा की पूरी जानकारी हो सके। कार्यक्रम के दौरान डायट द्वारा 25-25 शिक्षकों का बैच बनाकर प्रत्येक दिन दो अलग-अलग हाल में प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम में प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, तीन हस्तपुस्तिकाओं आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला को आधार बनाकर डायट प्रवक्ताओं द्वारा विधिवत तैयारी कराई जाएगी, जो प्रजेंटेशन आधारित होगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सत्रों का मिनट टू मिनट तैयारी व अभ्यास करना एवं सत्रों का डायट प्रवक्ताओं व संदर्भदाताओं के मध्य बंटवारा करना तथा संदर्भ सामग्री का अध्ययन करते हुए गुणवत्तापरक एवं प्रभावी ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी