निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता का सभासद ने लगाया आरोप

28एचपीआर-08 जागरण संवाददाता हापुड़ नगरीय विकास अधिकरण द्वारा मोहल्ला ओम विहार कालोन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:30 PM (IST)
निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता का सभासद ने लगाया आरोप
निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता का सभासद ने लगाया आरोप

28एचपीआर-08 जागरण संवाददाता, हापुड़

नगरीय विकास अधिकरण द्वारा मोहल्ला ओम विहार कालोनी में बनाई जा रही इंटरलाकिग टाइल्स निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। यह आरोप वार्ड की सभासद रेखा अधाना और वार्डनिवासियों ने लगाया है। उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। नगर पालिका हापुड़ के वार्ड नंबर-26 की सभासद रेखा अधाना ने जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में कहा कि वार्ड नंबर-26 में ओम विहार कालोनी में आसौड़ा रोड के किनारे नगरीय विकास अधिकरण(डूडा) द्वारा एक इंटरलाकिग टाइल्स की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। कालोनी के निवासियों का कहना है कि सड़क का निर्माण ठीक प्रकार से नहीं कराया जा रहा है। कहीं चार तो कहीं पांच फुट की मिट्टी का भराव करके बिना रोलर चलाए मिट्टी का फावड़ा या तसले से बराबर करके लाल रंग की राख डाली जा रही है, जिसके ऊपर इंटरलाकिग टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। यानि सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्ता के अनुसार नहीं कराया जा रहा है। सभासद ने उच्च अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की है। इस मौके पर बबली सिंह, विशेष त्यागी, राजेंद्र सिंह, रवि त्यागी, राजवीर, सचिन, संगीता रानी, पूनम त्यागी, मोनिका शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी