भाजपा सरकार किसानों के प्रति अत्यंत संवेदनशील : सांसद

ग्राम हर¨सहपुर में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जैविक खेती पर राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने भाग लिया तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:20 PM (IST)
भाजपा सरकार किसानों के प्रति अत्यंत संवेदनशील : सांसद
भाजपा सरकार किसानों के प्रति अत्यंत संवेदनशील : सांसद

जागरण संवाददाता, हापुड़

ग्राम हर¨सहपुर में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जैविक खेती पर राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं विधायक विजयपाल आढ़ती ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे कृषकों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के प्रति अत्यंत संवेदनशील तथा गांव एवं किसान के विकास के प्रति समर्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रति कृतसंकल्प हैं। इसी क्रम में सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ¨सचाई योजना तथा लागत मूल्य बढ़ाने जैसे अनेक कदम उठाए हैं।

विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुनिश्चित किया है कि किसान द्वारा उत्पादित अनाज की समुचित खरीद-बिक्री हो तथा किसान को समय पर उसकी फसल का भुगतान मिल सके। गन्ना मूल्य का समय पर किसान को भुगतान कराने के लिए सरकार ने चीनी मिलों को पांच हजार करोड़ रुपये का ऋण दिया है। यह धनराशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर गोयल, राजीव अग्रवाल, हापुड़ देहात मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, हापुड़ नगर मंडल अध्यक्ष मूलचंद त्यागी, भाजपा आई. टी. विभाग के जिला संयोजक सचिन गुप्ता, पंकज चौधरी, रवि गर्ग आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात सांसद और विधायक ने ग्राम गढ़ी धर्मपुर 15 बिस्वा तथा भटियाना का दौरा कर जनसमस्याएं सुनीं।

chat bot
आपका साथी