29 बीएलओ, चार पदाभिहित अधिकारी रहे नदारद, होगी कार्रवाई

चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को दूसरा विशेष अभियान का आयोजन सभी बूथों पर किया गया। अपर आयुक्त आर.एन धामा ने बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। अभियान के दौरान विभिन्न बूथों पर 29 बीएलओ और 4 पदाभिहित अधिकारी गैरहाजिर मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:23 PM (IST)
29 बीएलओ, चार पदाभिहित अधिकारी रहे नदारद, होगी कार्रवाई
29 बीएलओ, चार पदाभिहित अधिकारी रहे नदारद, होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हापुड़ : चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को दूसरा विशेष अभियान का आयोजन सभी बूथों पर हुआ। अपर आयुक्त आर.एन. धामा ने बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। अभियान के दौरान विभिन्न बूथों पर 29 बीएलओ और चार पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

रविवार की दोपहर को अपर आयुक्त आर.एन. धामा ने अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश के साथ एसएसवी इंटर कालेज, जैन कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण किया जहां एक बीएलओ अनुपस्थित मिला। उन्होंने निर्देशित किया कि 18 वर्ष की आयु वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए। अगर किसी के नाम, पता अथवा आयु में त्रुटि है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत अनेक अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बूथों का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि जो बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित मिले हैं। उनकी सूची मिल गई है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएलओ समय से और गुणवत्तापूर्वक अपना कार्य करें। अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए।

chat bot
आपका साथी