बार एसोसिएशन चुनाव : दूसरे दिन विभिन्न पदों पर 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता हापुड़ हापुड़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2020-21 की कार्यकारिणी के चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 07:45 PM (IST)
बार एसोसिएशन चुनाव : दूसरे दिन विभिन्न पदों पर 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बार एसोसिएशन चुनाव : दूसरे दिन विभिन्न पदों पर 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

हापुड़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2020-21 की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन के आखिरी दिन अधिवक्ताओं के दोनों गुटों के 16 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नामांकन पत्र दाखिल किया। अब विभिन्न पदों पर 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। तीन व चार सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सात सितंबर को नाम वापसी और 11 सितंबर को मतदान होगा। वहीं प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

बुधवार को भी सुबह से ही नामांकन को लेकर कचहरी में सरगर्मी तेज हो गई थी। हर किसी की यहीं निगाह थी कि किस पद पर कौन प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर रहा है।

मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी श्यामवीर सिंह, सह चुनाव अधिकारी मंयक त्यागी ने बताया कि बुधवार को 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि, इस चुनाव में कुल 32 प्रत्याशी द्वारा विभिन्न पदों पर नामांकन कर चुके हैं। मतदान 11 सितंबर को होगा। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना शुरू होगी। मतगणना समाप्त होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन अनिवार्य होगा।

----

पद प्रत्याशियों का नाम

अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार अग्रवाल, सुशील चंद्र शर्मा

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनोद तोमर, चौधरी अनाम सिंह

कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार, सोनू कश्यप

सचिव पद पर अशोक गिरी, खालिद खान, मोहम्मद परवेज खां

सह सचिव (प्रकाशन ) पद पर श्रीराम प्रजापति, संजीव कुमार

सह सचिव (प्रशासन) पद पर रवि कुमार, अनुराधा पोसवाल

सह सचिव (पुस्तकालय) पद पर सचिन कुमार सिरोही

कोषाध्यक्ष पद पर भूषण, प्रशांत सिरोही, विनिता त्यागी, श्री राम प्रजापति

वरिष्ठ सदस्य पद के लिए इंद्रपाल सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, महेंद्र कुमार गोयल, कृष्ण चंद।

कनिष्ठ सदस्य पद पर दुली चंद पुष्कर, चमन सिंह, सोनू कुमार, प्रवेश त्यागी, मनीष कुमार, अमित कुमार, राजीव तोमर, अशोक कुमार व मोनू कुमार।

------

चुनाव प्रचार में आई तेजी

बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन पत्र की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कचहरी में चैंबरों पर साथी अधिवक्ताओं से मुलाकात की इसके साथ साथ उनके घरों पर भी जाकर संपर्क किया।

chat bot
आपका साथी