आनंद प्राप्ति परमात्मा के सानिध्य से ही संभव : धर्मेद्र

जागरण संवाददाता हापुड़ आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग रविवार को ऑनलाइन नरेन्द्र आर्य की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:50 PM (IST)
आनंद प्राप्ति परमात्मा के सानिध्य से ही संभव : धर्मेद्र
आनंद प्राप्ति परमात्मा के सानिध्य से ही संभव : धर्मेद्र

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग रविवार को ऑनलाइन नरेन्द्र आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। पुरोहित धर्मेद्र शास्त्री ने गायत्री मंत्र व ईश्वर स्तुति प्रार्थना से सत्र को प्रारंभ किया।

धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में हम आनंद की खोज में भटक रहे हैं। वेद के अनुसार यदि हम अपने अंत:करण से काम, क्रोध, लोभ को दूर करने के प्रयत्न का अभ्यास धीरे-धीरे करने लगें तो हमें आनंद की अनुभूति होने लगेगी। व्यक्ति राग, द्वेष से दूर होकर अपनी इंद्रियों को वश में रखकर अंत:करण को शुद्ध करके संसार में विचारते हुए भी आनंद को प्राप्त कर सकता है। व्यक्ति भोग विलास में रहकर दुखों से दूर नहीं हो सकता है। इसके लिए हमें अपने गृहस्थ जीवन में रहकर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सत्यता पूर्वक शुद्ध आचरण करके आनंद को प्राप्त कर सकते हैं। गायिका बिन्दु मदान, वीना आर्या ने ईश्वर भक्ति के गीतों से ऑनलाइन उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य, आनंद प्रकाश आर्य, अनुपम आर्य, ओम प्रकाश आर्य, शशि सिघल, पुष्पा आर्या, वीना आर्या, रेखा गोयल, सतीश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, मंगलसेन गुप्ता, रामपाल आर्य, अमित आर्य, अलका अग्रवाल, प्रतिभा भूषण, माया आर्य, सुषमा, शकुंतला आर्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी