निकाय चुनाव:पिलखुवा पालिकाध्यक्ष सीट अनारक्षित करने की मांग

जागरण संवाददाता, हापुड़: निकाय चुनाव में पिलखुवा पालिकाध्यक्ष सीट को अनारिक्षत करने की मांग को ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 07:06 PM (IST)
निकाय चुनाव:पिलखुवा पालिकाध्यक्ष सीट अनारक्षित करने की मांग
निकाय चुनाव:पिलखुवा पालिकाध्यक्ष सीट अनारक्षित करने की मांग

जागरण संवाददाता, हापुड़:

निकाय चुनाव में पिलखुवा पालिकाध्यक्ष सीट को अनारिक्षत करने की मांग को लेकर पिलखुवा का एक प्रतिनिधि मंडल सूबे के खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति मंत्री से मिला। उन्होंने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर पालिकाध्यक्ष सीट को आरक्षित किया जा रहा है। आरोप लगाया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शासन को गुमराह कर गलत आंकड़े भेज रहे हैं। इसकी भी जांच कराई जाए। जिलाधिकारी को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

सोमवार को प्रवीन प्रताप गुप्ता, विश्वप्रकाश शर्मा, हरीश अग्रवाल, विपिन गर्ग, अखिलेश मित्तल, डा. योगेन्द्र शर्मा गाजियाबाद जाकर खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति मंत्री से मिले। उन्होंने बताया कि करीब 21 साल से नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की सीट आरक्षित चली आ रही है। जबकि अन्य वर्गों के लोगों को इस चुनाव में भाग लेने से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की गणना के अनुसार अनुसूचित जाति की आबादी 16.86 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिला हापुड़ में कोरी जाति नहीं है जबकि बड़ी संख्या में पिलखुवा क्षेत्र में कोरी जाति के करीब आठ प्रतिशत अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। जबकि यहां कोली जाती रहती है। तहसील से भी कोरी जाति के प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं। कोरी जाति को हटा दिया जाए तो अनुसूचित जाति की आबादी 9 प्रतिशत रह जाती है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज ¨सह शासन को गुमराह कर जातिगत सही आंकड़े नहीं भेज रहे हैं। इस मामले की भी जांच कराई जाए। इस मामले में खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति मंत्री ने जिलाधिकारी से जातिगत आंकड़ों की निष्पक्ष जांच कराकर शासन को सही रिपोर्ट भेजने को कहा। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचा जहां डीएम को ज्ञापन सौंपकर पालिकाध्यक्ष सीट को आनरक्षित कराने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी