उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बसपा की : नसीमुद्दीन

हापुड़ : बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दिकी

By Edited By: Publish:Thu, 07 May 2015 12:50 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 12:50 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बसपा की : नसीमुद्दीन

हापुड़ : बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि सपा सरकार प्रदेश की जनता के लिए अभी तक कुछ नहीं कर सकी है। बसपा के समय प्रदेश प्रगति कर रहा था, लेकिन जब से सपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में गुंडागर्दी बढ़ गई है। आज जनता बसपा को याद कर रही है। कार्यकर्ता जनता के बीच, प्रदेश में अगली सरकार बसपा की होगी।

बुधवार को वह नौचंदी एक्सप्रेस द्वारा लखनऊ से देवबंद जा रहे थे। लेकिन ट्रेन अपने तय समय के अनुसार हापुड़ रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंची। जिसके बाद वह कार से ही देवबंद के लिए रवाना हो गए। इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियां गरीब, मजदूर व किसान विरोधी हैं। दोनों सरकार पूंजी पतियों के लिए कार्य कर रही हैं। जनता भाजपा व सपा सरकार का सच जान चुकी है। आज उत्तर प्रदेश के लोग सपा सरकार से त्रस्त हैं। किसानों की मदद न तो केंद्र सरकार कर रही है और न ही प्रदेश सरकार। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी नीति दोनों सरकारों के पास नहीं है, जिससे देश व प्रदेश का विकास हो सके।

इस अवसर पर जोन कोआर्डिनेटर सुनील जाटव, विनोद, जिलाध्यक्ष आदेश कुमार गुड्डू, दीपचंद सागर, सुनील गौड, बबली केन, अर्जुन गौतम, जतन, देवेंद्र, सुनील पटवारी, कुंवरपाल केन, अजित सिंह, डा. नजमुद्दीन, रहीस चौधरी और लखीराम वर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी