बरसात के बाद मौसम हुआ खुशगवार

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 11:19 PM (IST)
बरसात के बाद मौसम हुआ खुशगवार

पिलखुवा, हापुड़ : कई दिन से उमस भरी गर्मी व लगातार विद्युत कटौती की मार झेल रहे लोगों को रविवार को हुई हलकी बरसात से राहत मिली। हालांकि बरसात के कारण लोगों को एक बार फिर कीचड़ व जलभराव का सामना करना पड़ा, वहीं लंबे समय से बरसात को तरस रहे लोगों के चेहरे भी खिल गए।

रविवार की सुबह को मौसम काफी गर्म रहा। दिन में हुई हल्की बूंदाबांदी के दौरान आसमान में छाये काले बादलों ने निराश नहीं किया और काफी देर तक अच्छी बरसात हुई। इसके बाद भी हल्की बरसात होती रही। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। जिसके कारण मौसम खुशगवार रहा है और गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि बरसात के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में लोगों को हल्के से जलभराव व कीचड़ की स्थिति का सामना करना पड़ा। उधर, ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई माह से बारिश न होने से परेशान किसानों को बरसात से राहत जरूर मिली। बिजली किल्लत से किसानों के लिए यह बरसात कुछ राहत देने वाली रही। अधिकतर फसलों के लिए यह बरसात लाभदायक बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी