बिना टीसी प्रवेश लिया तो लगेगा 50 हजार का दंड

बिना टीसी लिया प्रवेश तो लगेगा 50000 का दंडबिना टीसी लिया प्रवेश तो लगेगा 50000 का दंडबिना टीसी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 05:13 PM (IST)
बिना टीसी प्रवेश लिया तो लगेगा 50 हजार का दंड
बिना टीसी प्रवेश लिया तो लगेगा 50 हजार का दंड

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : रविवार को मुख्यालय स्थित एएमबीएम स्कूल में मुख्यालय के सभी प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों की बैठक संपन्न हुई। इसमें सर्व सम्मति से एनडीपीएस स्कूल के संचालक प्राणेश सिंह को अध्यक्ष व स्प्रिंग फील्ड अकादमी के असद एजाज को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही सहमति बनी कि बिना टीसी के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर ऐसा गया तो विद्यालय द्वारा संगठन को 50 हजार रुपये दंड देना होगा।

नव निर्वाचित अध्यक्ष प्राणेश सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों से कहा, उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूरी तरह से निभाएंगे। कहा, कोई भी स्कूल बिना टीसी के किसी भी छात्र का एडमीशन नहीं करेगा। यदि ऐसा होता तो उस विद्यालय को संगठन को पचास हजार रुपये दंड के रूप में देना होगा। उन्होंने यह भी कहा, नया एडमीशन अप्रैल माह से ही मान्य होगा। बैठक में गुरुकुलम के सत्यप्रकाश गुप्ता, न्यू सिटी मांटेसरी के वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, मेहेर शाश्वत स्कूल के पवन सचान, केपीएस स्कूल के राघवेंद्र यादव, बिटवीन द रिवर के हरिश्चंद्र सचान समेत अन्य कई स्कूलों के संचालक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी