जागरूक होने से दूर होगा कुपोषण

संवाद सहयोगी, राठ : किशोरियों और महिलाओं में कुपोषण की रोकथाम के लिए पोषण अभियान के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 11:33 PM (IST)
जागरूक होने से दूर होगा कुपोषण
जागरूक होने से दूर होगा कुपोषण

संवाद सहयोगी, राठ : किशोरियों और महिलाओं में कुपोषण की रोकथाम के लिए पोषण अभियान के तहत गुरुवार को बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आइसीडीए कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम सुरेश कुमार ने की।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान में गुरुवार को ब्लाक स्तरीय पोषण अभियान में सम्मिलित कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा ग्राम प्रधान एवं ब्लाक स्तरीय कार्ययोजना बनाने वाले तथा फ्रंट लाइन कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा तथा ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत सभी को जागरूक होना चाहिए। तभी हम इस बीमारी को जड़ से समाप्त कर सकेंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी उमा राजपूत ने बच्चों में कुपोषण दूर करने व बचाव के बारे में बताया। संचालन नीतू त्रिपाठी, बृज किशोरी ने किया। शशि त्रिपाठी, कमला देवी, सहित एएनएम, आशा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

चाइल्ड हेल्प लाइन की जागरूकता फैलाई

महिला एवं बाल विकास के अन्तर्गत चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा सृजन सोसाइटी द्वारा संचालित 1098 हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शिल्पी गुप्ता ने 1098 के बारे में सभी को अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी