अन्य की तुलना में यूपी में टीकाकरण की स्थिति बेहतर

संस भरुआ सुमेरपुर देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की स्थि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:43 PM (IST)
अन्य की तुलना में यूपी में टीकाकरण की स्थिति बेहतर
अन्य की तुलना में यूपी में टीकाकरण की स्थिति बेहतर

संस, भरुआ सुमेरपुर : देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की स्थिति अच्छी है। टीकाकरण का क्रम रुकने न पाए. इसके बेहतर इंतजाम सरकार कर रही है। यह बात कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने कस्बे में एक प्रतिष्ठान में रुकने के दौरान कही।

कारागार राज्य मंत्री क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा में सपा नेता बलबीर सिंह परिहार के यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उपरांत कस्बे के प्रकाश लाज में कुछ देर के लिए ठहरे थे। संवाददाताओं से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का दूसरा चरण बेहद खतरनाक है। लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति बेहद अच्छी है। लोगों को बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने टीकाकरण की व्यवस्था बेहतर करने के ठोस इंतजाम किए हैं। जब उनसे पूछा गया कि यहां वैक्सीन के अभाव में पूरे जनपद में टीकाकरण मंगलवार से प्रभावित है। इस पर उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता करके इस स्थिति को बेहतर करेंगे। माफिया मुख्तार अंसारी के मंडल कारागार में बंद किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जेल नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। नियमों के विरुद्ध किसी को कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। इस मौके पर गुरु प्रताप सिंह, अनिल तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी