रूट चार्ट के आधार पर रवाना होंगी पोलिग पार्टियां

जागरण संवाददाता हमीरपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:50 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:50 PM (IST)
रूट चार्ट के आधार पर रवाना होंगी पोलिग पार्टियां
रूट चार्ट के आधार पर रवाना होंगी पोलिग पार्टियां

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियां तेज हैं। पोलिग पार्टियों को रवाना करने के लिए निर्वाचन कार्यालय में रूट चार्ट तैयार करने का काम अंतिम दौर में चल रहा है। चार्ट के आधार पर सातों ब्लाक मुख्यालयों से पोलिग पार्टियों को रवाना करने में 319 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा।

26 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुटा है। जहां डिमांड के आधार पर मतपत्र ब्लाक मुख्यालयों में भेजे जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव को खरीदी गई सामग्री भी भेजने का काम चल रहा है। वहीं 25 अप्रैल को रवाना होने वाली पोलिग पार्टियों को रवाना करने के लिए रूट चार्ट को फाइनल रूप दिया जा रहा है। जिसके आधार पर नियत किए गए वाहन में उसी रूट की नियत पोलिग पार्टियों को भेजने व लाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए कुल 319 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। सुमेरपुर ब्लाक की 239 पोलिग पार्टियां भेजने में जहां 57 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। वहीं कुरारा की 127 पोलिग पार्टियों के लिए 31 वाहन की जरूरत पड़ेगी। इसी प्रकार मौदहा की 223 पोलिग पार्टियां मतदान केंद्र पर भेजने को 63 वाहन, मुस्करा की 178 पोलिग पार्टियों के लिए 41, राठ की 146 पोलिग पार्टियों के लिए 42, गोहांड की 151 पार्टियों को 48 व सरीला की 151 पोलिग पार्टियों को भेजने के लिए 37 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि पोलिग पार्टियां रवाना करने को रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके आधार पर एक वाहन से निर्धारित की गई पोलिग पार्टियां संबंधित बूथ पर पहुंचेगी और उसी वाहन से वापस लौटेंगी।

chat bot
आपका साथी