शस्त्र पूजन कर समाज में शक्ति का दिया संदेश

संस सरीला रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:47 PM (IST)
शस्त्र पूजन कर समाज में शक्ति का दिया संदेश
शस्त्र पूजन कर समाज में शक्ति का दिया संदेश

संस, सरीला : रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विधि विधान से शस्त्रों का पूजन किया गया। कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त फौजी नरेश यादव की अध्यक्षता एवं संघ के विभाग सेवा प्रमुख मातादीन द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुए कार्यक्रम में शस्त्र पूजन कर समाज में शक्ति का संदेश दिया। मातादीन द्विवेदी ने कहा कि अपना इतिहास भूलने वाले स्वत: ही समाप्त हो जाते हैं। इसलिए हमें इतिहास से सीख लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि ने सभी से संगठित रहने की अपील की। वहीं खंड प्रचारक सुनील ने संघ गीत प्रस्तुत किया। मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार उर्फ जीतू राजपूत, खंड संघ चालक गुलजारी लाल, खंड कार्यवाह अनिल कुमार, खंड प्रचार प्रमुख नरेन्द्र विश्वकर्मा, खंड सम्पर्क प्रमुख रामकुमार, खंड सेवा प्रमुख राहुल बिलाटिया के अलावा केशव, कैलाश, बृजेन्द्र, राजेश, उमाशरण द्विवेदी, रामशरण द्विवेदी, अरुण कुमार, नवल सिंह सहित तमाम स्वयं सेवक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी