कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए सुमेरपुर कोविड फाइटर्स

संस भरुआ सुमेरपुर कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की मदद के लिये जहां शासन अपनी जिम्मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:33 PM (IST)
कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए सुमेरपुर कोविड फाइटर्स
कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए सुमेरपुर कोविड फाइटर्स

संस, भरुआ सुमेरपुर : कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की मदद के लिये जहां शासन अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश मे जुटा है। वहीं कस्बे मे प्रभावित मरीजों की मदद के लिये कोविड फाइटर्स सामने आये हैं। जो मरीजों को दवा, आक्सीजन, माक्स व सैनिटाइजर उपलब्ध कराकर जीवन बचा रहे हैं।

कस्बे में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने कई जिदगियां छीन ली। वहीं काफी लोग कोरोना से युद्ध करके अपने जीवन को बचा लिया लेकिन इलाज में अपनी जमापूंजी खर्च कर दी। लोगों की परेशानियों को देखते हुए कस्बे के युवाओं ने आपसी सहयोग से फंड जुटाकर कोरोना बचाव सामग्री एकत्र कर तपोभूमि आश्रम के सामने श्रीगायत्री विद्या इंटर कॉलेज के बगल मे कार्यालय खोलकर मदद की शुरुआत कर दी है। युवाओं के इस हौसले को बढ़ावा देने के लिए कस्बे के प्रबुद्ध जन व समाजसेवी भी इन फाइटर्स को हरसंभव सहयोग देना शुरु कर दिया है। कोविड फाइटर्स के सिद्धार्थ सिंह ने जनमानस से अपील की है कि जो भी कोरोना संक्रमित लोग उपचार करा रहे हैं या किसी अभाव मे उपचार नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे सभी लोग उनके मोबाइल नंबर 9236800000 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं। गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की मदद भी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी