एकलौता हैंडपंप खराब, पेयजल किल्लत बरकरार

विकासखंड जैतपुर की ग्राम पंचायत रावतपुरा खुर्द में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 06:07 AM (IST)
एकलौता हैंडपंप खराब, पेयजल किल्लत बरकरार
एकलौता हैंडपंप खराब, पेयजल किल्लत बरकरार

संवाद सहयोगी, कुलपहाड़ (महोबा) : विकासखंड जैतपुर की ग्राम पंचायत रावतपुरा खुर्द में राम जानकी मंदिर के सामने पेयजल के लिए लगा एकमात्र हैंडपंप के विगत दो महीना से अधिक समय से खराब पड़ा है। जिससे मोहल्लावासियों को भीषण पेयजल समस्या से जूझना पढ़ रहा है। संबंधित अधिकारियों से कई बार कहने के बाद भी इसे ठीन नहीं कराया जा रहा है।

खराब हैंडपंप दुरुस्त कराने के लिए ग्राम पंचायत के सभासद रहीस सिंह ने कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से कहा, परंतु अभी तक हैंडपंप ठीक नहीं कराया गया। जिससे मोहल्लावासियों में खासा गुस्सा है। ग्रामीणों का आरोप है की विकासखंड अधिकारियों के सौतेला व्यवहार से ग्राम पंचायत रावतपुरा खुर्द विकास से कोसों दूर है। गांव में तैनात सफाई कर्मचारी की लापरवाही की वजह से संपूर्ण गांव में जगह-जगह नालियों का पानी भरा रहता है तथा गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। सफाई कर्मचारी गांव से 10 किलोमीटर दूर का निवासी होने से सप्ताह में एक दिन गांव आता है। जिससे गांव में सफाई नहीं हो पाती है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांवों में शौचालय बनवाए जा रहे हैं तथा गांव को साफ सुथरा रखने के लिए अनेकानेक उपाय किए जा रहे हैं, वही ग्राम पंचायत रावतपुरा खुर्द में गंदगी के ढेर लगे हैं। जिससे गांव में कई तरह की बामारियों के पनपने का अंदेशा बरकरार है।

chat bot
आपका साथी