बाबा के जयकारों से गूंजे शिव मंदिर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हर-हर, बम-बम, ऊं नम: शिवाय, जय भोलेनाथ आदि की गूंज सुबह से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 11:13 PM (IST)
बाबा के जयकारों से गूंजे शिव मंदिर
बाबा के जयकारों से गूंजे शिव मंदिर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हर-हर, बम-बम, ऊं नम: शिवाय, जय भोलेनाथ आदि की गूंज सुबह से ही शिवालयों में सुनाई देने लगी। बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों के आने-जाने का सिलसिला तड़के से ही शुरू हो गया। जो पूरे दिन अनवरत चलता रहा। सावन के तीसरे सोमवार को हर ओर भक्ति की बयार बहती नजर आई।सावन के तीसरे सोमवार को शिवशंकर के भक्तों ने घरों में पूजा-पाठ करने के साथ मंदिरों में जाकर भोले बाबा की पूजा अर्चना की।

तीसरे सोमवार को शहर के पतालेश्वर, ¨सगमहेश्वरी मंदिर में तड़के से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी। भक्तों ने बाबा का अभिषेक कर पूजा अर्चना की। पूरे दिन तक बाबा भोलेनाथ को खुश करने के लिए भक्त मंदिरों में जुटे रहे। इसी प्रकार राठ कस्बा के चौतरेश्वर मंदिर सहित आदि शंकर जी के मंदिरों में भक्तों और श्रद्धालुओं का तड़के से लेकर देर रात तक आना-जाना लगा रहा। बेलपत्र, दुग्ध, पवित्र नदियों के जल, दूध, शहद आदि पूजन सामग्री के साथ भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक शिव का अभिषेक किया। मंदिरों में भक्तों द्वारा कीर्तन, भजन का भी आयोजन किया। मंदिरों में हवन कुंड बना कर हवन और यज्ञ के आयोजन भी किए। कस्बा में भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें भक्तों ने भोले भंडारी का प्रसाद ग्रहण किया। इसी प्रकार मौदहा कस्बे में तेवन बाबा मंदिर में सुबह से भक्तों का आने-जाने का तांता लगा रहा। अरतरा के पंचमुखी शिव मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कस्बा के सब्जी मंडी में ज्ञान ज्योति शिव मंदिर के नाम से कुरारा का प्रसिद्ध मंदिर है। शिव मंदिर में तड़के से ही ऊं नम: शिवाय, हर-हर गंगे, जय भोलेनाथ आदि की गूंज से सुबह से ही शिवालय गुलजार बने रहे। ¨बवार कस्बा में बबेड़ीनाथ शिव मंदिर में तड़के से ही भक्त व श्रद्धालुओं की भीड़ शाम तक लगी रही।

chat bot
आपका साथी