मूर्तिकारों ने अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंप बताई समस्या

जागरण संवाददाता हमीरपुर शारदीय नवरात्र के मद्देनजर मूर्तिकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:54 PM (IST)
मूर्तिकारों ने अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंप बताई समस्या
मूर्तिकारों ने अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंप बताई समस्या

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शारदीय नवरात्र के मद्देनजर मूर्तिकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन सौंपा। इसमें नवरात्र में मूर्ति स्थापना करने की मांग की है। ताकि उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां बिक सकें और नुकसान न हो।

मूर्तिकार संदीप, मनोज कुमार, निशांत, देवा, नटराज, रणवीर, भरत कुमार, सोनू आदि मूर्तिकारों ने अतिरिक्त एसडीएम से कहा, मूर्तियों का पूरा हो चुका है। मध्य प्रदेश सरकार ने गाइड लाइन लागू करके मूर्तियों को रखने के लिए पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है। अभी तक उप्र सरकार ने मूर्तियों के लिए गाइड लाइन लागू नहीं की है। इससे क्षेत्र के सभी मूर्तिकार असमंजस में हैं। यदि नव दुर्गा मूर्तियों को रखने के लिए गाइड लाइन लागू नहीं की गई तो सभी मूर्तिकारों को काफी नुकसान होगा। मूर्तिकारों ने मांग करते हुए कहा है कि शारदीय नवरात्र में मूर्तियां स्थापित करने दिया जाए।

chat bot
आपका साथी