संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

अतिक्रमण बढ़ने से लोग परेशान कुरारा ब्लाक कार्यालय के पास से लेकर गल्ला मंडी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 05:32 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

अतिक्रमण बढ़ने से लोग परेशान

कुरारा : ब्लाक कार्यालय के पास से लेकर गल्ला मंडी समिति तक सड़क के दोनों तरफ दुकान संचालित हैं। वहीं इनके सामने हाईवे के ऊपर ठेला व फट्टा वाले तथा सड़क पर सब्जी लगा लेते हैं। कस्बे के प्रेम गुप्ता, लालजी पांडेय, संदीप शिवहरे ने बताया कि शिकायत के बाद भी अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। चेयरमैन श्रीकांत गुप्ता ने बताया की हाईवे किनारे बने नालों व फुटपाथ को दुरुस्त कराया जाएगा। संसू मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

कुरारा : कस्बे के रामलीला मैदान मोहल्ले में रहने वाली फूला देवी ने थाने में तहरीर दी। इसमें कहा, 25 नवंबर की शाम छह बजे घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी परिवार के संजय, राजेश, अशोक आए और पिटाई कर दी। वहीं रास्ते मे मेरा पुत्र मंगल को भी पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। संसू 253 मरीजों का हुआ चेकअप

मुस्करा : बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप द्विवेदी डॉ. रामभजन ने बताया कि चित्रकूट से आये डॉ. गर्ग की टीम ने 253 मरीजों का परीक्षण किया। इनमें की 56 मरीज को मोतियाबिद के लक्षण पाए गए। बताया कि प्रतिमाह 28 तारीख को महाविद्यालय में नेत्र शिविर कैंप लगेगा। संसू हिस्ट्रीशीटर ने बैंक मैनेजर को धमकाया, मुकदमा दर्ज

मुस्करा : कस्बा के ग्राम खड़ेही लोधन में आर्यावर्त बैंक है। इसके शाखा प्रबंधक आशीष सचान ने बताया कि 25 नवंबर को वह किसान क्रेडिट कार्ड के लोन रिकवरी के लिए गांव के ही रामआसरे उर्फ मुन्ना के यहां बकाये का रुपये जमा करने की बात को लेकर गए थे। इस पर रामआसरे भड़क उठा और सबके सामने ही उसने शाखा प्रबंधक व बैंक के सफाईकर्मी से अभद्रता कर दी। इस पर शाखा प्रबंधक ने थाने में आरोपित के विरुद्ध दी तहरीर में रामआसरे पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कि उक्त आरोपित हिस्ट्रीशीटर है। -संसू

chat bot
आपका साथी