हमीरपुर में हाईवे पर लूट की घटना पुलिस की जांच में निकली गलत

संस भरुआ सुमेरपुर शुक्रवार रात नेशनल हाईवे पर उद्योग नगरी के बीच संचालित एक धर्म कांट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:15 PM (IST)
हमीरपुर में हाईवे पर लूट की घटना पुलिस की जांच में निकली गलत
हमीरपुर में हाईवे पर लूट की घटना पुलिस की जांच में निकली गलत

संस, भरुआ सुमेरपुर : शुक्रवार रात नेशनल हाईवे पर उद्योग नगरी के बीच संचालित एक धर्म कांटा के सामने बाइक व दस हजार की नकदी लूटने की खबर से पुलिस परेशान रही। पुलिस ने रात में ही बाइक सहित लुटेरे को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि यह लूट नहीं बल्कि लेनदेन का विवाद था।

थाना क्षेत्र के सौंखर गांव निवासी प्रकाश प्रजापति लकड़ी व्यापारी हैं। शुक्रवार रात यह लकड़ी लेकर फैक्ट्री एरिया के धर्म कांटे में ट्रैक्टर-ट्रॉली की तौल करा रहे थे। इसी बीच एक आरा मशीन मालिक और पुराने बकाये को लेकर ठेकेदार से तकादा किया। इस पर उसने देने से इन्कार कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरा मशीन मालिक ने ठेकेदार की बाइक छीन ली और मौके से भाग निकला। इसकी सूचना लकड़ी ठेकेदार ने पुलिस को देकर बाइक व दस हजार की नकदी लूटकर ले जाने का आरोप लगाया। पीआरवी की सूचना पर सीओ सदर अनुराग सिंह भी तत्काल थाने पहुंच गए। पीड़ित ने बताया कि कस्बे के एक आरा मशीन मालिक ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरा मशीन मालिक को बाइक सहित थाने ले आई। आरा मशीन मालिक ने पुलिस को बताया कि मेरा लकड़ी ठेकेदार के ऊपर दस हजार बकाया है। मौजूदा में यह माल मुझे नहीं बल्कि दूसरे व्यापारी को दे रहा है। इस वजह से उसने अपने रुपये वापस लेने की गरज से मोटरसाइकिल छीन ली है। लकड़ी ठेकेदार ने आरा मशीन मालिक के खिलाफ बाइक व नकदी लूटने का आरोप लगाकर तहरीर सौंपी है। जबकि आरा मशीन मालिक ने लकड़ी ठेकेदार पर रुपये वापस न करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि यह लेनदेन का विवाद है। उसी के तहत बाइक छीनी गई थी जो बरामद हो गई है। लूट की बात जांच में गलत मिली है।

chat bot
आपका साथी