पुलिस ने की अपील, घर में ही रहकर मनाएं शब-ए-बारात

लोगों से पुलिस ने घर पर रहने की अपील की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 06:05 AM (IST)
पुलिस ने की अपील, घर में ही रहकर मनाएं शब-ए-बारात
पुलिस ने की अपील, घर में ही रहकर मनाएं शब-ए-बारात

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शब-ए-बारात के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। गुरुवार की सुबह से ही पुलिस टीमों ने मुस्लिम क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से घर में ही रहकर शब-ए-बारात का पर्व मनाने की अपील की। ताकि लॉक डाउन का उल्लंघन न हो सके।

शब-ए-बारात के दिन मुस्लिम परिवार कब्रिस्तान जाकर वहां पर फातिहा पढ़ते हैं और अगरबत्ती तथा मोमबत्ती जलाते हैं। इस बार सभी से घर में ही रहकर इसे मनाने की अपील की गई है। लॉक डाउन के चलते यह फैसला लिया गया है। ताकि कहीं पर भी भीड़भाड़ न हो और कोरोना का संक्रमण न फैल सके। बीते दिनों मौलवियों ने भी अपील कर घरों में ही शब-ए-बारात मनाने की अपील की थी। कोतवाल श्यामप्रताप पटेल, महिला एसआइ संगीता यादव, एसआइ वीरेंद्र त्रिपाठी समेत भारी पुलिस बल के साथ मुख्यालय में गश्त भी किया गया और लोगों से बिना किसी काम के घर से न निकलने की हिदायत दी गई। जौहर की नमाज के बाद शुरू हुआ फातिहा

दोपहर दो बजे जौहर की नमाज के बाद मुस्लिम परिवारों में फातिहा का क्रम शुरू हो गया था। लोगों ने प्रशासन की अपील पर घरों में रहकर ही नमाज अदा की और दुआ मांगने का क्रम शुरू हो गया था। वहीं कुछ लोगों ने शाम सात बजे के मगरिफ की नमाज के बाद घरों में दुआ मांगी।

chat bot
आपका साथी