सभासद व लोगों को दिलाई सदभावना की शपथ

मौदहा कस्बे के नगर पालिका परिषद सभागार में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने सछ्वा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 06:52 PM (IST)
सभासद व लोगों को दिलाई सदभावना की शपथ
सभासद व लोगों को दिलाई सदभावना की शपथ

मौदहा : कस्बे के नगर पालिका परिषद सभागार में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने सछ्वावना दिवस पर अधीनस्थ कर्मचारियों को संबोधित किया। इस मौके पर सभासद तथा अन्य गणमान्य लोगों को आपसी सछ्वावना की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि आपसी सछ्वावना ही देश के विकास की कुंजी है और हमारी एकता ही हमारी शक्ति है। इस अवसर पर पालिका कर्मी सुशील, पंकज, कामता प्रसाद, जब्बीर मौजूद रहे। हादसे में युवक घायल, रेफर

मौदहा : सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कानपुर के चौबेपुर निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार कार से महोबा से अपने गांव की तरफ जा रहे थे। तभी कस्बे के निकट कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा उसे आनन फानन मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। संस ------------- विहिप ने मनाया सामाजिक समरसता कार्यक्रम

भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के नीलकंठ मंदिर बस स्टैंड में विहिप द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम मनाया गया। वक्ताओं ने हिन्दू हितों की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। विहिप के सह जिला संपर्क प्रमुख रमेशचंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रोटीराम विद्यालय के प्रबंधक रामकिशोर तिवारी, प्रखंड सुमेरपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अरविद कुशवाहा, मंत्री आनंद गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने देश को परम वैभव पर ले जाने के लिए हम सभी हिन्दू भाइयों को एकता के सूत्र में बंधना होगा। कार्यक्रम में परशुराम दुबे, श्याम ओमर, नंदकिशोर पप्पू, राजू शर्मा, ऊषा शर्मा, विनोद गुप्ता, अंकित गुप्ता मौजूद रहे। संस ------

युवक ने दी तहरीर

बिवार : थानाक्षेत्र के भरसवां गांव के नत्थू अनुरागी के पास से सीसी मार्ग गया है। जिसे पड़ोस के एक युवक ने काट दिया है। जिससे घर का गंदा पानी वहीं पर बह रहा है। पीड़ित की पत्नी ने मना किया तो पड़ोस के दो युवकों ने अभद्रता की। विरोध करने पर मारपीट के लिए दौड़ पड़े। पीड़ित ने दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संसू ---------------------- युवक ने तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर

बिवार : थानाक्षेत्र के विभूनी गांव का एक युवक नशे में पड़ोसियों के साथ अभद्रता कर रहा था। जिस पर तीन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। भाई की पिटाई होते देख उसके दो भाई मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। तभी पड़ोसियों ने आकर बीच बचाव कराया। पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संसू ----- पुलिस ने युवक को पकड़ा

बिवार : थानाक्षेत्र के बस स्टाप के पास एक आपे चालक ने रफीक पर रुपये छीनने का आरोप लगाया है। चालक ने इसका विरोध किया तो अभद्रता करने लगा और रुपये देने से इन्कार कर दिया। चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रफीक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संसू ---------------------- युवक ने दी तहरीर

बिवार : थानाक्षेत्र के अतरार गांव का नरेंद्र कुमार अपने रिश्तेदार के साथ बाइक में पेट्रोल पंप गया था। वहीं पर उसका मोबाइल फोन गिर गया। युवक को फोन गिरने की जानकारी हुई तो उसने तलाश शुरू की। लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला। जिस पर उसने पेट्रोल पंप संचालक से सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने की मांग तो उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर पीड़ित ने पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संसू

chat bot
आपका साथी