हमीरपुर में सोलर पंप उपलब्ध न कराने वाली कंपनी पर रिपोर्ट के आदेश

जागरण संवाददाता हमीरपुर शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 08:27 PM (IST)
हमीरपुर में सोलर पंप उपलब्ध न कराने वाली कंपनी पर रिपोर्ट के आदेश
हमीरपुर में सोलर पंप उपलब्ध न कराने वाली कंपनी पर रिपोर्ट के आदेश

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। इसमें डीएम ने कहा कि जिन किसानों ने सोलर पंप के लिए आवेदन किया था तथा डिमांड ड्राफ्ट भी जमा कर दिया, उन्हें यदि अभी तक सोलर पंप उपलब्ध नहीं कराया गया है तो संबंधित फर्म व कंपनी पर कृषि विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाए तथा उस फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा, सहभागिता योजना के अंतर्गत लोगों को अन्ना गोवंश गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा लाभार्थियों को जो गोवंश सुपुर्द किए गए हैं उनका सत्यापन कर प्रत्येक माह उसका भुगतान किया जाए। एक भी अन्ना गोवंश सड़क पर नहीं दिखना चाहिए। इसके लिए सभी अन्ना गोवंशों को गोशालाओं में ही संरक्षित किया जाए। अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाये जाय। सभी बीडीओ द्वारा अपने क्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर गुणवत्ता व डिजाइन आदि की जांच करते रहे निर्माण निर्धारित मानक एवं डिजाइन के अनुसार ही होना चाहिए। डिफॉल्टर संदर्भों में संबंधित को चेतावनी नोटिस जारी की जाए। पीडीएस के अंतर्गत सभी यूनिटों का आधार सीडिग की जाए। 100 दिन का काम पाने वाले मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीयन किया जाय। कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाय तथा नियमित रूप से उसकी मॉनिटरिग की जाय। इस मौके पर सीडीओ कमलेश कुमार, पीडी चित्रसेन सिंह, उपायुक्त स्वरोजगार कमलेश कुमार, डीडीओ मिश्रा समेत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी