अतिक्रमण करने वाले 55 दुकानदारों को नोटिस

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हाईवे किनारे सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों की शिकायत एन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 08:21 PM (IST)
अतिक्रमण करने वाले 55 दुकानदारों को नोटिस
अतिक्रमण करने वाले 55 दुकानदारों को नोटिस

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हाईवे किनारे सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों की शिकायत एनएचआइ द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई है। जिस पर सीओ सदर ने पुलिस बल के साथ सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें तीन ट्रकों का चालान किए जाने के साथ 55 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।

मुख्यालय के लक्ष्मीबाई तिराहे में हाईवे किनारे कई दुकाने संचालित हैं। जिसमें ज्यादातर वे¨ल्डग व पंचर बनाने की दुकानों के साथ ठेला लगाकर फल व अन्य खाने का सामान बेचने वाले शामिल हैं। जिससे प्रतिदिन इन दुकानों के सामने ट्रकों की लाइनें लगी रहती है। जिससे हाईवे से निकलने वाले वाहनों को आवागमन में दिक्कत होने के साथ दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। जिसे संज्ञान में लेते हुए एनएचआइ द्वारा मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर कारगर कार्रवाई के लिए कहा गया था। जिस पर बुधवार को एनएचआइ के प्रोजेक्ट मौनेजर नीरज ¨सह, अभियंता एमपी वर्मा व अश्वनी ¨सह ने सीओ सदर ओमकार यादव के साथ सदर कोतवाल एके ¨सह व पुलिस बल सहित हाईवे किनारे सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। सीओ ने सड़क में खड़े ट्रकों का चेचिस नंबर की फोटो ¨खचवाने के साथ कार्रवाई के लिए पीटीओ अर्जुन श्रीवास्तव को मौके पर बुलवा कार्रवाई कराई। वहीं लावारिस खड़े तीन ट्रकों का चालान किया गया। सीओ सदर ने बताया कि हाईवे किनारे 55 दुकानदारों को 34 पुलिस एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी