अवैध मौरंग डंप पर कार्रवाई, दो को थमाई नोटिस

संवाद सहयोगी, सरीला : जिलाधिकारी राजेंद्र प्रताप पांडेय व एसपी अजय कुमार ¨सह ने शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 11:23 PM (IST)
अवैध मौरंग डंप पर कार्रवाई, दो को थमाई नोटिस
अवैध मौरंग डंप पर कार्रवाई, दो को थमाई नोटिस

संवाद सहयोगी, सरीला : जिलाधिकारी राजेंद्र प्रताप पांडेय व एसपी अजय कुमार ¨सह ने शुक्रवार को भेड़ी डांडा गांव जाकर अवैधानिक तरीके से किए गए मौरंग डंपों का निरीक्षण किया और इसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सरीला क्षेत्र में इस समय भेड़ी डांडा के अलावा चंडौत व चिकासी क्षेत्र में भारी पैमाने पर रात के अंधेरे में अवैधानिक तरीके से मौरंग खनन किया जा रहा है। पुलिस व अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। इसकी शिकायत बीते दिनों ग्रामीणों ने डीएम से की थी। शुक्रवार को डीएम राजेंद्र प्रताप पांडेय व एसपी अजय कुमार ¨सह ने भेड़ी डांडा गांव के पास स्थित मौरंग डंपों का निरीक्षण किया। जहां एक डंप पर किसी भी प्रकार के अभिलेख नहीं मिले। जिससे उसे नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। जबकि दूसरे डंपर पर जून के बाद कोई लेखा जोखा न मिलने के कारण जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैधानिक तरीके से खनन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ, शुभसूचित, इंस्पेक्टर मोबीन खान, खनिज अधिकारी, खनिज सर्वेयर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी