नोडल अफसर ने कॉलेजों का निरीक्षण कर देखी स्थिति

जागरण संवाददाता हमीरपुर आगामी 19 अक्टूबर से कालेजों के खुलने की सूचना पर शिक्षा विभाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:08 AM (IST)
नोडल अफसर ने कॉलेजों का निरीक्षण कर देखी स्थिति
नोडल अफसर ने कॉलेजों का निरीक्षण कर देखी स्थिति

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : आगामी 19 अक्टूबर से कालेजों के खुलने की सूचना पर शिक्षा विभाग भी अलर्ट हो गया है। इस पर डीआइओएस श्याम सरोज वर्मा ने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. योगेश ज्ञानी को सुमेरपुर ब्लाक का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने सोमवार को ब्लाक के सात विद्यालयों का जायजा लिया। यहां स्कूल में रखी थर्मल स्क्रीनिग मशीन से खुद की स्क्रीनिग कराते हुए सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ताकि छात्रों को परेशानी न हो।

सोमवार को सुमेरपुर ब्लाक के नोडल अधिकारी डॉ. योगेश ज्ञानी ने ब्लाक के सुरौली बुजुर्ग गांव स्थित रामपाल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुमेरपुर, परमहंस इंटर कॉलेज सुमेरपुर समेत कुल सात विद्यालयों का जायजा लिया और व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने मुख्य गेट में बनाई गई हेल्प डेस्क का भी अवलोकन किया और खुद की थर्मल स्क्रीनिग करा मशीन को चेक किया। इसके अलावा उन्होंने कक्षों का अवलोकन समेत अन्य व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया मास्क व सैनिटाइज की व्यवस्था रखी जाए और विद्यालय आने वाले प्रत्येक छात्र को सैनिटाइजेशन व मास्क होने के बाद ही इंट्री दी जाए।

chat bot
आपका साथी